पंजाब के अमृतसर में शनिवार को सुबह मूसलधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश और हवाओं की वजह से सड़कें गीली हो गई। यहां तक की सड़कों पर ओलों का अंबार लग गया।
मौसम में आए अचानक बदलाव से लोग हैरान है। हालांकि अचानक मौसम के करवट लेने से उनके चेहरे खिलखिला रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण भारत के पश्चिमी और आसपास के इलाकों में मौसम ने करवट ली है।