Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

केरल में एक व्यक्ति ने पांच लोगों की हत्या की, मां की हालत गंभीर

दिलदहला देने वाली एक घटना में 23 साल के एक व्यक्ति ने सोमवार को वेंजारामूडू में पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने 13 साल के भाई, 80 साल की दादी और एक युवती समेत छह लोगों की हत्या की है, जो उसकी प्रेमिका बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि अफान नाम के इस व्यक्ति वारदात के बाद जहर खा लिया था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि आरोपित मां, जिस पर अफान ने हमला किया था, को गंभीर हालत में एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो उसके करीबी रिश्तेदार थे - कथित तौर पर उसके मामा और मामा की पत्नी।

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी के निकट वेंजारामूडू इलाके में तीन घरों में सामूहिक हत्याकांड हुआ। घटना तब प्रकाश में आई जब शाम को अफान वेंजारामूडू पुलिस थाने में आया और उसने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस परिस्थितियों की जांच कर रही हैं जिनके कारण ये चौंकाने वाली घटना घटी।