Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मुंबई पहुंचा मानसून, गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये आमतौर पर 11 जून तक पहुंचता है, हालांकि पिछले साल अरब सागर के ऊपर 'बिपरजॉय' चक्रवात की वजह से इसकी शुरुआत 24 जून को हुई थी।

मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है। रायगढ़ और रत्नागिरी जैसे पड़ोसी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद ज्यादा है। 

सिंधुदुर्ग और उसके पड़ोसी जिले कोल्हापुर के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों, खासकर मराठवाड़ा और विदर्भ रीजन में भारी बारिश की उम्मीद है।