Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग ने सोमवार को ओडिशा के 30 में से 18 जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के भुवनेश्वर सेंटर ने मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने बारगढ़, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, सोनपुर, बोलांगीर, नुआपाड़ा, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और संबलपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा में एक जून से 24 अगस्त तक 764 मिलीमीटर बारिश हुई है। ये औसत से कुछ कम है। मोसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण बांग्लादेश और पड़ोस में कम दबाव का इलाका बना है। इसकी वजह से अगले दो दिनों तक ज्यादा बारिश हो सकती है।

इस बीच, अधिकारियों ने हीराकुंड बांध के छह गेट और खोल दिए हैं। निचले इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अब बांध के कुल 14 गेट खोल दिए गए हैं। इनसे करीब दो लाख 59 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है।