भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर कार्यालय की ओर से राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है।
मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि 10 मई के आसपास पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की वजह से 10 मई से उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बारिश हो सकती है।
बारिश और आंधी से 11 मई से तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। 12 मई तक राजस्थान के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई गई है।