हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। मध्य और निचली पहाड़ियों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस वजह से राज्य की कई सड़कों को बंद करना पड़ा है। भारी बर्फबारी को देखते हुए शिमला जिले में नारकंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिंदुस्तान तिब्बत रोड) बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यातायात को सैंज से लूहरी/सुन्नी होते हुए शिमला की ओर मोड़ दिया गया है। शिमला जिले में कुल 12 सड़कें बंद हैं।
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर और 2,300 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों के लिए ऑरेंज अर्ल्ट जारी किया है। ये चेतावनी 28 फरवरी शाम पांच बजे तक के लिए है। मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी और शिमला जिले में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया। यहां शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान था। राज्य में एक जनवरी से 27 फरवरी तक सर्दी के मौसम के दौरान 70.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते कई सड़कें बंद
You may also like

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.

5 साल में भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को दुनिया में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य: नितिन गडकरी.

नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं फिर बहाल, प्रदर्शन के बाद फिर से शुरू हुआ परिचालन.

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में युवक ने की छात्रा से छेड़छाड़, राहगीरों ने आरोपी युवक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल.
