Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

डल झील में पहली बार शुरू हुआ 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल', 6 जल क्रीड़ाएं की गई हैं शामिल

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर की ऐतिहासिक डल झील पर गुरुवार से पहली बार खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की शुरुआत हुई। ये आयोजन 21 से 23 अगस्त तक चलेगा और इसे कई लोगों के लिए जिंदगी बदलने वाला मौका माना जा रहा है।

स्थानीय लोग, जो पर्यटन पर निर्भर हैं, इस आयोजन से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं क्योंकि इससे देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी इस फेस्टिवल को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मान रहे हैं।

इस फेस्टिवल में कुल 6 जल क्रीड़ाएं शामिल की गई हैं- रोइंग, कैनोइंग, कायकिंग, वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस। यह एक ओपन एज कैटेगरी प्रतियोगिता है, जिसमें देश के 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू कश्मीर की 17 सदस्यीय टीम ने इस आयोजन के लिए 21 दिन का विशेष ट्रेनिंग कैंप पूरा किया है और वे इस फेस्टिवल में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हैं।

खेलो इंडिया योजना की शुरुआत 2017-18 में हुई थी, जिसका मकसद ग्रासरूट स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, प्रतिभा की पहचान करना, स्ट्रक्चर्ड प्रतियोगिताएं कराना और खेल ढांचे को मजबूत बनाना है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स गुलमर्ग में आयोजित किए जा चुके हैं। डल झील पर हो रहा यह वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल, केंद्र शासित प्रदेश में दूसरा बड़ा आयोजन है।