पूर्वी चंपारण के मेहसी थानाक्षेत्र के मिठनपुरा गांव में मंगलवार की शाम शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक युवक को रोकने गए वृद्ध दंपती की हत्या नशेड़ी ने चाकू मार कर दी। घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हत्या के बाद गांव में शोक व दहशत है। पुलिस कैंप कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पवन साह को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी लाया जा रहा है।
चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि मंगलवार की शाम मिठनपुरा गांव निवासी पवन साह से शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी बतहू साह ने पवन को गाली-गलौज करने से मना किया। इसी बात को लेकर पवन उनके साथ झगड़ गया।
अचानक से पास रखा चाकू निकालकर बतहू साह (70) पर चाकू से हमला शुरू कर दिया। जब बतहू को बचाने उनकी पत्नी मानती देवी (65) आईं तो उन्हें भी लहूलुहान कर मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना पर चकिया के पुलिस उपाधीक्षक व मेहसी के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार भट गांव में पहुंचे।