Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

MP: सतना जिले में भारी बारिश से निचले इलाके पानी में डूबे, शहरी इलाकों में भीषण जलभराव

मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश से निचले इलाके पानी में डूब गए है। रिहायशी इलाकों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है और घरों और कृषि भूमि को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।

बढ़ते जलस्तर की वजह से सतना नदी के किनारे के घाट भी पानी में डूब गए हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्य के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं। भारी बारिश ने ज़िले के शहरी इलाकों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। नालों के उफान पर होने से कई रिहायशी इलाकों और अस्पतालों में भी भारी जलभराव हो गया है जिससे लोगों की जिंदगी थम गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले हफ्ते बारिश और तूफान का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और जल निकायों के नजदीक न जाने की अपील की है।