Gujarat: साइबर क्राइम, कब आपके खून - पसीने की कमाई पर डाका डाल दे, आपको पता भी नहीं चल पाता है। पैसा वापस मिलेगा भी या नहीं, इसका भी कोई ठिकाना नहीं होता। लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों से निपटने के लिए गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार की 'साइबर क्राइम रिफंड' पोर्टल यानी तेरा तुझको अर्पण काफी कारगर साबित हो रही है।
इस पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया सरल है। साथ ही जल्द पैसे वापस दिलवाने में भी काफी मदद मिल रही है। पीड़ित खुद वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसे साइबर क्राइम सेल की टीम ट्रैक करती है और पैसा रिफंड करवाने की प्रक्रिया शुरू करती है।
इसके अलावा 1930 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके भी साइबर ठगी की शिकायत की जा सकती है। उसी आधार पर 'तेरा तुझको अर्पण' पोर्टल से पैसा वापस करने में मदद मिलती है। तेरा तुझको अर्पण पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके जरिये साइबर सेल की टीम ठगी के पैसे की तेजी से रिकवरी करवा सकती है। इससे नागरिकों के साथ - साथ पुलिस स्टेशनों को भी फायदा होता है।
इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति शिकायत की रियल टाइम ट्रैकिंग भी कर सकता है, जिससे बार-बार थानों तक दौड़भाग और समय दोनों की बचत होती है। गांधीनगर के रहने वाले डॉक्टर प्रियांक भी साइबर ठगी के भुक्तभोगी हैं, लेकिन उन्हें इसकी मदद से 48 घंटे में ही पूरे पैसे रिफंड हो गए।
यानी एक क्लिक और शिकायत दर्ज और फिर आपका पैसा, आपके पास। गुजरात सरकार का 'तेरा तुझको अर्पण' पोर्टल न सिर्फ एक नाम है, बल्कि उम्मीद है उन लाखों लोगों की जो ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं।