Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

झारखंड में नौ साल की बच्ची के साथ उसके स्कूल शिक्षक ने किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार

Jharkhand: झारखंड के सिमडेगा जिले में नौ साल की बच्ची के साथ उसके स्कूल शिक्षक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया, पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मामले के सिलसिले में आरोपी सरकारी स्कूल शिक्षक और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि लड़की की मां ने कुर्डेग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी के साथ उसके स्कूल शिक्षक ने दुष्कर्म किया है।उन्होंने बताया कि ये घटना 27 जून को कुर्डेग पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हुई। अर्शी ने बताया कि घटना के बाद फरार हुए शिक्षक ने स्थानीय पंचायत के माध्यम से परिवार को एफआईआर दर्ज करने से रोकने की भी कोशिश की।

एसपी ने बताया, "आरोपी शिक्षक के अलावा हमने दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने घटना को छिपाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई। जब ये घटना हमारे संज्ञान में आई कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा पीड़िता के परिवार को थाने जाने से रोका जा रहा है, तो हमारे कर्मियों ने परिवार को एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया।"

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। एक और पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की सात जुलाई को मेडिकल जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि शिक्षक कथित तौर पर लड़की को गांव में एक पुलिया के पास ले गया और वहां उसने अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी और नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं।