Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

GCRI में हो रहा है फेफड़ों के कैंसर का बेहतरीन इलाज, राज्य के बाहर से भी पहुंचते हैं मरीज

Gujarat: अहमदाबाद में स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, लंग कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां देश के लगभग सभी राज्यों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। पिछले पांच सालों में 3 हजार से अधिक मरीजों को मुफ्त या बेहद किफायती इलाज की सुविधा मिली। 2020 से 2024 के बीच करीब 4,397 लंग कैंसर के मरीजों का सफल इलाज हुआ। जिसमें से 3 हज़ार से ज्यादा मरीजों का इलाज प्रधानमंत्री जन आयुष योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त ट्रीटमेंट किया गया।

गुजरात सरकार का लक्ष्य राज्य को चिकित्सा सेवाओं का वैश्विक केंद्र बनाना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और स्वास्थ्य नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से पिछले पाँच सालों में फेफड़ों के कैंसर के इलाज के लिए मरीज़ों ने गुजरात को प्राथमिकता दी है। 2024 में करीब 26 हज़ार मरीज जीसीआरआई पहुंचे, जिसमें 34 प्रतिशत मरीज गुजरात के बाहर से आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत" का संकल्प और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रहा है। गुजरात सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहाँ जीसीआरआई एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है और हज़ारों फेफड़ों के कैंसर रोगियों को एडवांस ट्रीटमेंट प्रदान कर रहा है।