Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Tamil Nadu: खास है तिरुनेलवेली का सोरिमुथु अय्यनार मंदिर, देवताओं के सम्मान में चढ़ाए जाते हैं जूते-चप्पल

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोरिमुथु अय्यनार मंदिर में देवताओं के सम्मान की अनूठी परंपरा है। भक्त भगवान अय्यनार के साथी पट्टावरायण को नए जूते चढ़ाते हैं। मान्यताओं के मुताबिक वे गांव की रक्षा के लिए जंगलों में नंगे पांव चले थे। 

पुजारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि ये चढ़ावा भक्ति का प्रतीक है। माना जाता है कि इससे भक्तों के पैरों को दर्द या चोट नहीं लगती। कलक्कड़-मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व के अंदर ये मंदिर इलाके की समृद्ध पारंपरिक प्रथाओं को कायम रखे हुए है।
 
मंदिर के पुजारी ने बताया, "माना जाता है कि ये मंदिर अंगों के दर्द से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करता है। इसलिए यहां जूते चढ़ाए जाते हैं। ये भी माना जाता है कि भगवान रात में शिकार पर जाने के लिए इन्हें पहनते हैं। हमने यहां पैरों के निशान देखे हैं।"