Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपपत्र पेश, परिजनों ने सोनम और उसके साथियों के लिए की ये मांग

Indore: राजा रघुवंशी हत्या कांड में मेघालय की एक अदालत में आरोप पत्र पेश किए जाने के बाद पीड़ित परिजनों ने शनिवार को कहा कि मामले की मुख्य आरोपी और रघुवंशी की विधवा सोनम और चार अन्य आरोपियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। मेघालय पुलिस ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोहरा की एक अदालत में शुक्रवार को 790 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया।

आरोप पत्र में राजा रघुवंशी की विधवा सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल सिंह चौहान, आकाश सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी के नाम शामिल हैं। पांचों पर भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश के तहत राजा रघुवंशी की हत्या और इस वारदात के सबूत नष्ट करने के आरोप लगाए गए हैं।

आरोप पत्र पर पहली प्रतिक्रिया में राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने इंदौर में कहा, ‘‘मेरे पूरे परिवार की एक ही मांग है कि सोनम और कुशवाह समेत पांचों आरोपियों को अदालत से फांसी की सजा मिलनी चाहिए।’’ विपिन ने कहा कि उन्होंने फिलहाल विस्तृत आरोप पत्र देखा नहीं है, लेकिन उनका परिवार राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पांचों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता आरोप पत्र तैयार किया गया होगा।

कई नाटकीय घटनाक्रमों वाले इस हत्याकांड में सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसका बड़ा भाई गोविंद 11 जून को अचानक राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था और अपने दिवंगत जीजा की मां से लिपटकर फूट-फूट कर रोया था।
गोविंद ने दावा किया था कि उसके परिवार ने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं और उसे अदालत से फांसी की सजा दिलाने के लिए राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से वो खुद कानूनी लड़ाई लड़ेगा।

बहरहाल, आरोप पत्र पेश होने के बाद राजा के भाई विपिन ने कहा,‘‘सोनम और उसका पूरा परिवार झूठा है। सोनम के भाई गोविंद ने अपना कारोबार बचाने के लिए मीडिया के सामने साफ झूठ बोला था कि मेरे (दिवंगत) भाई राजा को इंसाफ दिलाने के लिए वो मेरे परिवार के साथ खड़ा रहेगा, लेकिन इस बारे में उसने आज तक कोई पहल नहीं की है। हमें तो ये पता चला है कि उसने अपनी बहन सोनम को बचाने के लिए वकील नियुक्त किया है।’’ विपिन ने बताया कि हत्याकांड के शिकार अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए उनके परिवार ने भी वकील नियुक्त किया है।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इनमें से पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया गया है।