हरियाणा के मेवात इलाके में भयंकर गर्मी की वजह से आंखों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। नूंह जिले में आंखों के संक्रमण से परेशान लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, गर्मी के महीनों में आंखों में एलर्जी होना आम बात है, लेकिन इस साल ज्यादा गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।
डॉक्टर लोगों को दिन के समय बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और थोड़ी-थोड़ी देर में आंखें धोते रहने की सलाह दे रहे हैं।
हरियाणा के ज्यादातर इलाकों की तरह नूंह में भी दिन का अधिकतम तापमान तकरीबन 40 डिग्री के आस-पास चल रहा है।