Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

कर्नाटक में कथित तौर पर प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या

कर्नाटक के शाहपुर में एक 29 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला काटने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला की मौसी के घर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, प्रशांत कुंडेकर एक साल से अधिक समय से ऐश्वर्या के साथ रिश्ते में था और उससे शादी करना चाहता था। हालांकि, जब वो शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की की मां के पास गए, तो उन्होंने उन्हें पहले अपनी वित्तीय स्थिति को और बेहतर करने को कहा।

बेलगावी पुलिस आयुक्त इडा मार्टिन मारबानियांग ने कहा कि कुंडेकर ने कथित तौर पर ऐश्वर्या को जहर देने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया, तो उसने चाकू से उसका गला काट दिया। कमिश्नर ने कहा, "वे एक-दूसरे को करीब डेढ़ साल से जानते थे और वो उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था। उसके परिवार ने उससे सहमत होने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने के लिए कहा था।"