बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़कर 4,69,531 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 3,92,558 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री सितंबर 2023 में बेची गई 2,53,193 यूनिट से 23 फीसदी बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई।
निर्यात सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1,57,644 यूनिट हो गया। इसमें कहा गया, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,00,489 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी माह में बेची गई 3,27,712 इकाई से 22 फीसदी ज्यादा है।कंपनी ने कहा, इसमें से घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,59,333 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,02,510 इकाइयों से 28 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात सालाना आधार पर 13 फीसदी ज्यादा 1,41,156 इकाई रहा, जबकि सितंबर 2023 में 1,25,202 इकाई था कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले महीने छह फीसदी बढ़कर 69,042 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 64,846 इकाई थी।
बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 फीसदी बढ़ी
You may also like

गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा.

PM मोदी की मां पर टिप्पणी: मुजफ्फरपुर कोर्ट में आज सुनवाई, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ है शिकायत.

आज UP-उत्तराखंड के दौरे पर PM मोदी, वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात.

5 साल में भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को दुनिया में नंबर 1 बनाने का लक्ष्य: नितिन गडकरी.
