Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

लड़की की हत्या के बाद शख्स ने खुद को भी मारा चाकू

त्रिपुरा के अगरतला जिले में सोमवार को 21 साल के शख्स ने नाबालिग लड़की की हत्या करने के बाद खुद को भी चाकू मार लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपित ने लड़की को चाकू मारने के बाद आत्महत्या कर ली।पीड़िता स्कूली छात्रा है।

आरोपित की पहचान कार्तिक देबनाथ के तौर पर हुई है। वो रास्ते में ट्यूशन जा रही लड़की के पास आया और चाकू से हमला कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।