Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

भारी बारिश के बाद सूरत के कई इलाकों में भरा पानी

गुजरात के सूरत के कई इलाकों में रविवार को भारी बारिश के बाद पानी जमा हो गया।

सूरत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, इससेसड़कों पर पानी जमा हो गया, जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा। सूरत में सिर्फ दो घंटे के भीतर चार इंच बारिश हुई। 

पलसाना जैसे इलाकों में चार-पांच इंच बारिश दर्ज की गई। सूरत जिले के कामरेज में चार इंच और निजार में सवा चार इंच बारिश हुई। बारडोली में सवा दो इंच बारिश हुई।