Gujarat: गुजरात में पंचमहल ज़िले के मशहूर पावागढ़ हिल मंदिर में शनिवार को एक मालवाहक रोपवे का तार टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने हादसे को लेकर कहा कि पुलिस और दमकल की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों के लिए मौके पर मौजूद हैं।
ये मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां तीर्थयात्री या तो लगभग 2000 सीढ़ियाँ चढ़कर शिखर तक पहुंचते हैं या केबल कार का सहारा लेते हैं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह से ही आम जनता के लिए रोपवे बंद कर दिया गया था।
पावागढ़ हिल चंपानेर से तीन चरणों में निकलती है और इसका पठार 1471 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पहाड़ी की चोटी पर देवी काली को समर्पित एक विशाल मंदिर है। यहां हर साल लगभग 25 लाख पर्यटक आते हैं।