Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को 18 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना गोसलपुर थाना इलाके में हुई। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ऋषभ सिंह परिहार नामक व्यक्ति पर परेशान करने की बात लिखी गई है।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ बीएनएस धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले ऋषभ बीएनएस धारा 501 (अपमानजनक सामग्री नष्ट करना और अन्य मामले) से संबंधित मामलों में जेल जा चुका है। जबलपुर के एडीएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।