Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अब घर पर ही मिलेगा महाकुंभ का आशीर्वाद, यूपी में फायर ब्रिगेड से हो रहा गंगाजल वितरण

UP News: संगम घाट से गंगा जल लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन लोगों तक पवित्र जल पहुंचाने की व्यवस्था की है जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए। आगरा में मंगलवार को तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में करीब 12,000 लीटर गंगा जल पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन्हें प्रयागराज न जा पाने के बावजूद पुण्य कमाने का मौका मिल रहा है। वाराणसी में भी मंगलवार को गंगाजल लेकर दमकल की गाड़ियां पहुंची।

वाराणसी के लोगों ने इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दिया। 13 जनवरी से शुरू हुआ 45 दिवसीय महाकुंभ मेला 26 फरवरी को संपन्न हुआ है।