Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

प्रयागराज के 'लेटे हुए हनुमान जी' मंदिर में आस्था का सैलाब, 'बड़ा मंगल' पर दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Uttar Pradesh: आज ज्येष्ठ महीने का दूसरा मंगलवार है। इस महीने के सभी मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बड़ा मंगलवार' कहा जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की खास पूजा की जाती है। बड़े मंगल के मौके पर प्रयागराज में 'लेटे हुए हनुमान जी' मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।

'बड़ा मंगल' या 'बड़ा मंगलवार' प्रयागराज में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं। 'लेटे हुए हनुमान जी' मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को लेटी हुई मुद्रा में दिखाया गया है।

मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने में ही भगवान राम की अपने परम भक्त हनुमान से पहली मुलाकात हुई थी। ऐसे में इस माह में पड़ने वाले हर मंगलवार का हनुमान भक्तों के लिए खास महत्व है। वे बड़े मंगल को पूरी आस्था और आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाते हैं।