Uttar Pradesh: अयोध्या में हर ओर भजनों के बीच प्रभु श्रीराम की जय-जयकार हो रही है। मौका बेहद खास है, लिहाजा रामनगरी में तैयारियां भी शानदार हैं। पांच जून, यानी गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर, अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दरबार सहित कुल सात मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होगा। प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव से पहले राम मंदिर के स्वर्ण शिखर दमकने लगे हैं। तैयारियां ज़ोरों पर हैं और प्रशासन पूरे शहर को सजाने-संवारने में जुटा है। वहीं, दूसरी ओर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं।
राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। सबसे खास बात यह है कि 5 जून को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। संत समाज इस बार उनके जन्मदिवस को खास तरीके से मनाने की तैयारी में है। प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है।