उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को ऐतिहासिक झंडा जी मेला लगा। यहां श्री गुरु राम राय दरबार में 90 फीट लंबा धार्मिक झंडा फहराया गया। झंडा जी मेले में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु देहरादून आते हैं।
झंडा जी मेला श्री गुरु राम राय की जयंती और शहर में उनके आगमन और दरबार साहिब की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है। देहरादून में झंडा मेले के दौरान फहराया जाने वाला धार्मिक झंडा दुंधली के जंगल से लाए गए 27 मीटर लंबे साल के पेड़ से बनाया जाता है।