Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

जंग अच्छी बात नहीं... उमर अब्दुल्ला ने ईरान पर हमला करने की इजरायल की मजबूरी पर उठाया सवाल

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी जगह युद्ध अच्छी बात नहीं है। उन्होंने ईरान पर हमला करने की इजरायल की मजबूरी पर भी सवाल उठाया। नेशनल कांफ्रेंस नेता ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर को अपने पानी के इस्तेमाल का अधिकार होना चाहिए और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलहाल अधिशेष जल को दूसरे राज्यों को देने का कोई इरादा नहीं है।

अब्दुल्ला जम्मू में एक आउटरीच कार्यालय 'राब्ता' का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जिसका मकसद डेटा-संचालित निगरानी और रणनीतिक संचार के जरिए शिकायत निवारण और सूचित निर्णय लेना सुनिश्चित करना है।

इजरायल-ईरान संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, "ये अच्छी बात नहीं है। कहीं पर भी जंग हो तो ये अच्छी बात नहीं है और ईरान ने आखिर ऐसा क्या किया अचानक कि इजरायल को हमला करने पड़ा? ठीक दो महीने पहले अमेरिका के शायद इंटेलिजेंस की चीफ जो हैं, उन्होंने ये कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब नहीं है। ये दो महीने पहले उनका सबूत था। आज दो महीने के बाद अचानक इजरायल ने ईरान पर हमला किया।"

उन्होंने कहा, "ये सिलसिला जितनी जल्दी रूके, उतना अच्छा है क्योंकि आप देखें तो लड़ाई ईरान और इजरायल के दरम्यां है लेकिन हमारे लोग फंसे हैं। 1300 से 1400 हमारे बच्चे वहां फंसे हैं। एक-एक करके उन्हें निकाल रहे हैं। 90 पहले निकले और 400 और हमने सेफ जगह पहुंचाया है।"