भारत की प्रीति पाल ने शुक्रवार को यहां पैरालंपिक की महिलाओं की टी35 वर्ग की 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकेंड का अपना पर्सनल बेस्ट समय देकर रेस को पूरा किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
तेईस साल की प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। चीन की झोऊ जिया (13.58) ने गोल्ड और गुओ कियानकियान (13.74) ने सिल्वर मेडल जीता।
टी35 वर्गीकरण उन खिलाड़ियों के लिए है जिनमें समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस और मस्तिष्क पक्षाघात आदि शामिल होते हैं।