Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने पार्टनर से हुईं अलग

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लिया है। उन्होंने शुक्रवार को घोषणा की कि वह लगभग एक दशक तक साथ रहने के बाद अपने पार्टनर से अलग होने जा रही हैं। मेलोनी की पार्टनर के साथ एक बेटी भी है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मेलोनी ने कहा कि एंड्रिया जियाम्ब्रुनो के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके रास्ते कुछ समय पहले ही अलग हो गए थे। यह घोषणा तब की गई जब टेलीविजन हस्ती जियाम्ब्रुनो को सहकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए ऑडियो में पकड़ा गया।

इटली की पीएम मेलोनी के पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रुनो पेशे से एक पत्रकार हैं। वे टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। एंड्रिया ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान रेप पीड़िता पर गलत कमेंट कर दिया था। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी।