New Delhi: सूत्रों के अनुसार यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी मंगलवार को यमनी अधिकारियों ने स्थगित कर दी है। पहले ये फांसी बुधवार को होनी थी।
केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी पाया गया था। सूत्रों ने बताया कि पता चला है कि यमन के स्थानीय अधिकारियों ने 16 जुलाई को होने वाली फांसी की सजा स्थगित कर दी है।
2020 में, यमनी अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी। 38 साल की नर्स वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूतियों के नियंत्रण में है।