Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

भारत से खरीद बढ़ाना चाहती है IKEA, सरकार से मांगा नीतिगत समर्थन

Sweden: प्रमुख फर्नीचर खुदरा विक्रेता आइकिया अपने वैश्विक परिचालन के लिए भारत से खरीद (सोर्सिंग) बढ़ाना चाहती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कच्चा माल पाने के लिए उसे सरकार से नीतिगत समर्थन की जरूरत है।

इंटर आइकिया ग्रुप की वैश्विक आपूर्ति प्रबंधक सुजैन वैडजुनास ने कहा कि कंपनी अपने वैश्विक विस्तार और स्थानीय खुदरा परिचालन के लिए भारत से फर्नीचर हासिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कंपनी को स्थायी रूप से मिलने वाली लकड़ी की आवश्यकता है, जो भारत से निर्यात बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

यहां स्थायी रूप से मिलने वाली लकड़ी से आशय ऐसे स्रोत से है, जहां वन को जिम्मेदारी के साथ प्रबंधित किया जाता है और साथ ही नये पेड़ लगाने, जैव विविधता, पानी और मिट्टी के संरक्षण का भी ध्यान रखा जाता है। भारत पहले से ही आइकिया के शीर्ष 10 सोर्सिंग बाजारों में एक है।

उन्होंने कहा कि अब भारत में अपने खुदरा नेटवर्क के विस्तार के साथ यह देश और भी महत्वपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से हम बहुत सारे वस्त्र, प्लास्टिक उत्पाद और धातु उत्पाद खरीदते रहे हैं। लेकिन अब हम भारत में दूसरे तरह के उद्योगों में भी विस्तार करना चाहते हैं, जहां हम पहले मौजूद नहीं थे।’’

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी फर्नीचर क्षेत्र में विस्तार करना चाह रही है। आइकिया अब भारत में विस्तार के दूसरे चरण में है, जहां वह अपने पारंपरिक बड़े स्टोर के साथ ही कई छोटे स्टोर खोलने की योजना बना रही है। साथ ही देश में ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने की योजना भी है।