Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

पाकिस्तान के क्वेटा में IED ब्लास्ट, 10 सैनिकों की मौत

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया है. इस हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई है. क्वेटा के मार्गट में बलूच आर्मी ने रिमोट कंट्रोल से पाकिस्तानी सेना के काफिले पर IED हमला किया. इस ऑपरेशन में पाक सेना का एक वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया. इसमें सवार सभी 10 लोग मारे गए. यह पहली बार नहीं है जब बलूच के लड़ाकों ने पाक सेना को निशाना बनाया हो. इससे पहले भी बलूच सेना ने पाक सेना को कई बार टारगेट किया है.

पिछले महीने बलूचिस्तान के नोशकी में BLA ने पाक सेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 5 जवानों की मौत हुई थी जबकि 13 घायल हुए थे. पाक सेना के काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई. इससे पहले केच जिले में पाक सेना के काफिले पर बम से हमला किया गया था.

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक कांड के बाद बलूच सेना ने पाकिस्तान को पूरी तरह से टारगेट पर ले लिया है. BLA ने 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. इस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलोन की पहाड़ी में जब ट्रेन एक टनल से गुजर रही थी, उसी वक्त घात लगाए बैठे बलूच लड़ाकों ने उसपर हमला कर दिया. इसमें 21 यात्री समेत कई लोगों की मौत हो गई थी.