Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा को लेकर वारसॉ में प्रवासी भारतीयों में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा से पहले राजधानी वारसॉ में प्रवासी भारतीय उत्साहित नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह दिल्ली से पोलैंड के लिए रवाना हुए। 45 साल में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक पोलैंड यात्रा होगी।

पोलैंड में गुजराती समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि कोई प्रधानमंत्री, जो गुजरात से है वो यहां आ रहा है। पोलैंड में भारत के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ भी बातचीत करेंगे।