प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा से पहले राजधानी वारसॉ में प्रवासी भारतीय उत्साहित नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह दिल्ली से पोलैंड के लिए रवाना हुए। 45 साल में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक पोलैंड यात्रा होगी।
पोलैंड में गुजराती समुदाय के लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि कोई प्रधानमंत्री, जो गुजरात से है वो यहां आ रहा है। पोलैंड में भारत के राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा से दोनों देशों के बीच आर्थिक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ भी बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा को लेकर वारसॉ में प्रवासी भारतीयों में उत्साह
You may also like

नेपाल में फंसे 300 से ज्यादा गुजराती पर्यटक, परिवार ने सुरक्षित निकालने की अपील की.

नेपाल में ‘Gen G’ प्रदर्शन में 25 लोगों की मौत, 600 से अधिक घायल.

फ्रांस में बायरू सरकार गिरने के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 250 गिरफ्तार.

जली हुई गाड़ियां, सरकारी संपत्तियों में लूटपाट... सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल का बीरगंज वीरान.
