Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम के लिए राजी हो गए हैं।

ट्रंप ने कहा, "मेरी स्थिति ये है कि मैं दोनों के साथ मिलकर काम करता हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैं उन्हें काम करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं और उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। उन्होंने एक दूसरे के साथ बदला लिया है। इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं। मैं उन दोनों को जानता हूं, हम दोनों देशों के साथ बहुत अच्छे से मिलते हैं। दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं। अगर मैं मदद करने के लिए कुछ कर सकता हूं तो मैं वहां मौजूद रहूंगा।"

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देश शनिवार शाम पांच से युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए।