Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित और ‘बहुत बुरे’ व्यक्ति तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। 

पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिलिस के एक मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है। माना जाता है कि वह मुंबई के 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा है।

विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने शुक्रवार को कहा, "मोदी जी के आगमन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने खुद ही ये साफ कर दिया है कि वे तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने जा रहे हैं। मेरे अनुसार ये एक बहुत बढ़िया घोषणा है...क्योंकि यह दुनिया भर में एक मजबूत संकेत देती है कि अमेरिका की धरती उन लोगों के लिए पनाहगाह नहीं होगी जो भारत की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं।"