केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में हैं. बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचे राजनाथ सिंह रक्षा सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित दूसरे लोगों से बातचीत करेंगे.
अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि 31 एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन खरीदने, लड़ाकू वाहनों की जॉइंट मैन्यूफैक्चरिंग और भारत में जीई एफ414 इंजन के को प्रॉडक्शन पर राजनाथ सिंह की ऑस्टिन से चर्चा हो सकती है.
राजनाथ सिंह रक्षा सहयोग पर हाई लेवल राउंड टेबल मीटिंग की अध्यक्षता भी करेंगे. यात्रा के दौरान वे प्रवासी भारतीयों के साथ भी बातचीत करेंगे.