अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ब्रिक्स समूह जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ हाल में ईरान और इंडोनेशिया जैसे नए सदस्य शामिल हुए हैं, उसका गठन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और डॉलर को कमजोर करने के लिए किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इन देशों के निर्यात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाएगा।
इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये भी कहा कि वो किसी को भी डॉलर की सर्वोच्चता को चुनौती नहीं देने देंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि वो तांबे के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। स्टील और एल्युमीनियम पर भी बराबर टैरिफ होगा। इसके अलावा, अमेरिका राष्ट्रपति ने संकेत दिए कि जल्द ही दवाओं पर नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी।
वीओ: अमेरिका ने अलग-अलग देशों के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को अंतिम रूप देने की समय सीमा नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्त कर दी है। इससे दूसरे देशों को टैरिफ के लागू होने से पहले तीन हफ्ते का समय और मिल गया है।