Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

जब मां-बाप को खोने के बाद डिप्रेशन में जाने लगे थे किंग खान

आपको बता दें कि शाहरुख खान के पिता 52 साल की उम्र में गुजर गए थे. उसे वक्त शाहरुख एक टीनेजर हुआ करते थे. इसके बाद सालों के बाद ही उनकी माता जी का भी देहांत हो गया. पिता की तरह उनकी मां भी 52 साल की उम्र में ही गुजार गई थीं. अपने मां-बाप के बारे में शाहरुख खान ने एक डॉक्यूमेंट्री जिसका नाम The Inner World of Shah Rukh Khan है, उसमें जिक्र भी किया हुआ है

जब उनके मां बाप का निधन हुआ तब शाहरुख खान की बहन उनके साथ रहा करती थीं. अपनी बहन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनकी बहन एक बहुत ही ब्रिलियंट स्टूडेंट के साथ साथ एक ट्रेंड साइकोलॉजिस्ट भी हैं. लेकिन, बदकिस्मती से वह ठीक नहीं है. मां बाप को खोने के बाद वो काफी डिस्टर्ब हो गई थी. एक्टर ने बताया कि उनके पिता का निधन कैंसर की वजह से हुआ था. इसलिए ही वो अपने परिवार को पूरा वक्त देते हैं.