Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

विद्युत जामवाल के हाथ लगी साउथ की बड़ी पिक्चर

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को ‘कमांडो’ जैसी फिल्मों में एक्शन करते देखा गया है. उनकी ज्यादातर फिल्में एक्शन पर ही बेस्ड होती हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ अब वह साउथ में भी इंट्रस्ट लेते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर अब एक बड़े साउथ डायरेक्टर के साथ फिल्म करने वाले हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी समाने नहीं आया है. लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अपडेट आई है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसका मुहूर्त शॉट 15 फरवरी को लिया गया.

दरअसल विद्युत जामवाल डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ ‘SK23’ में काम करने वाले हैं. एआर मुरुगादॉस का नाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सक्सेसफुल डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने ‘गजनी’, ‘थुप्पाक्की’, ‘हॉलिडे’ और ‘दरबार’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सोशल और पॉलिटिकल टॉपिक पर ही होती हैं. वहीं विद्युत जामवाल एक मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, जो अपने स्टंट और स्किल्स से दर्शकों को काफी इम्प्रेस करते हैं.