एक तरफ जहां देश के मैदानी इलाके चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। ताजा बर्फबारी से पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे हैं। कई श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार बर्फबारी देखी है। केदारनाथ चार धाम यात्रा में शामिल तीर्थ स्थलों में से एक है। केदारनाथ मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित शिव लिंग है, जिसे भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के रूप में पूजा जाता है।
केदारनाथ धाम में अब तक 7 लाख 80 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के बावजूद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. भक्त तमाम मुश्किलों से जूझते हुए बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.