Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

कुल्लू में बादल फटने की दो घटनाएं, जिला प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की दो घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद प्रशासन ने दो दिन का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ये घटनाएं निर्मंड और बंजार क्षेत्रों में हुई हैं। बादल फटने के बाद इन इलाकों की नदियों और नालों में पानी अचानक बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

निर्मंड में बादल फटने के कारण बागीपुल बाजार को एहतियातन खाली कराया गया। वहीं, बंजार में तीर्थन नदी में पानी अचानक उफान पर आ गया। इससे नदी किनारे बने कुछ कॉटेज को नुकसान पहुंचा है और कुछ गाड़ियों के बहने की भी खबर है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें। येलो अलर्ट अगले दो दिनों तक प्रभावी रहेगा। आयुक्त तोरुल एस रवीश ने बताया कि “हमें बागीपूल के ऊपरी इलाके से बादल फटने की पहली सूचना मिली, जहां श्रीखंड महादेव का एक शिविर स्थित है। हमने सभी निचले इलाकों को खाली करा लिया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।”