मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाइक पर आए दो अपहरणकर्ताओं ने मां की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर एक बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए। घटना सीपी कॉलोनी में सुबह करीब आठ बजे की है जब मां बच्चे को स्कूल पिकअप वैन तक छोड़ने गई थी।
अपहरण किए गए बच्चे के पिता के मुताबिक बच्चे की मां जब बच्चे को वैन में छोड़ने के लिए गई थी तभी कुछ लोगों ने उसकी आंख में मिर्च डाल दी और वो बच्चे को उठाकर ले गए। पिता के मुताबिक आरोपित बाइक पर आए थे।
पुलिस के मुताबिक, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की पहचान करने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने कहा कि टीमें गठित कर दी गई हैं और और जांच टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।