Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई और ये बढ़त के साथ बंद हुए।

आईटी शेयरों और ऑटोमोबाइल शेयरों में भारी खरीदारी के कारण भी बाजार में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर 81,635 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 97 अंक बढ़कर 24,967 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

आईटी, ऑटो, मेटल, रियलिटी, तेल और गैस शेयरों ने बाज़ार को गति दी जबकि बैंक, दूरसंचार, मीडिया, पूंजीगत वस्तुएँ और वित्तीय सेवाओं के शेयर सुस्त रहे। जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट सहित सभी एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

सोमवार को ज्यादातर यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भारी तेजी दर्ज की गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,622 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।