Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार लगभग स्थिर बंद, सेंसेक्स 57 अंक चढ़ा

Mumbai: अलास्का में अमेरिका-रूस वार्ता से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए। दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 80,597 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 11 अंक बढ़कर 24,631 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इटरनल लिमिटेड, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और अल्ट्रा टेक सीमेंट सबसे ज्यादा लुढ़के।

क्षेत्रीय मोर्चे पर इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयरों ने बाजार की रफ्तारको आगे बढ़ाया। जबकि मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर,हेल्थकेयर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स के शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। जापान के निक्केई, चीन के शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग सहित लगभग सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ जबकि सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 3,644 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।