झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) संगठन से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में स्वयंभू 'सब-जोनल कमांडर' नारायण भोक्ता उर्फ आदित और आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव के अलावा 'एरिया कमांडर' अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा और कैडर महेंद्र ठाकुर, इमरान अंसारी और संजय उरांव शामिल हैं।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि माओवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्यों को शुक्रवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसाबार-भांग वन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बालूमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और नक्सलियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास से चार राइफल, एक रिवॉल्वर और 1,102 कारतूस बरामद किए गए।