बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 किसी सपने के सच होने जैसा रहा. इस साल शाहरुख के साथ सबकुछ बढ़िया हुआ. साल की शुरुआत में ही किंग खान ने पठान फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल दिया और हिंदी सिनेमा को उसकी पहली 500 करोड़ की फिल्म दी. इसके बाद उन्होंने इसी सिलसिले को और आगे बढ़ाया और जवान के रूप में अपनी दूसरी 500 करोड़ की फिल्म दी. फिर साल के अंत में फैंस को शाहरुख की ओर से क्रिसमस गिफ्ट भी मिला. उनकी फिल्म डंकी ने भी अच्छी कमाई की और अभी भी कर रही है. आइये जानते हैं कि रिलीज के 11 दिनों में डंकी ने कुल कितने रुपये कमाए.
नए साल पर शाहरुख खान की डंकी ने भरी उड़ान
You may also like

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.

मथुरा में बाढ़ पीड़ितों से मिलीं सांसद हेमा मालिनी, राहत शिविरों का भी किया दौरा.

पंजाब: गुरदासपुर में बाढ़ का पानी कम होते ही अब जहरीले सांपों का खतरा.
