जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इसे कश्मीर घाटी में सर्दियों की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे पर्यटक काफी खुश नजर आए।
सोनमर्ग और सिंथन टॉप जैसे दूसरे टूरिस्ट प्लेस पर भी हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।