टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात गलत निकली। उन्होंने खुद इन दावों का खंडन किया है। उन्होंने अपने आईसीयू में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है। ICU में भर्ती होने के दावों का खुद खंडन करते हुए रतन टाटा ने कहा, 'मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई बात नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आपसे अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।'
ICU में भर्ती होने के दावों का खुद रतन टाटा ने किया खंडन
You may also like

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.

मथुरा में बाढ़ पीड़ितों से मिलीं सांसद हेमा मालिनी, राहत शिविरों का भी किया दौरा.

पंजाब: गुरदासपुर में बाढ़ का पानी कम होते ही अब जहरीले सांपों का खतरा.
