पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयरों में सोमवार को तीन प्रतिशत से ज्यादा तेजी आई। ये बीएसई और एनएसई पर 1,007 रुपये के अपने 52 हफ्ते के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में सॉफ्टबैंक समूह की फिनटेक फर्म पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी।
कंपनी के शेयरों तेजी के साथ ही पेटीएम का बाजार मूल्यांकन 1,986.32 करोड़ रुपये बढ़कर 64,109.58 करोड़ रुपये हो गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 199.98 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 81,509.14 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 54.15 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 24,623.65 पर आ गया।
शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने सॉफ्टबैंक समूह की फिनटेक फर्म पेपे कॉरपोरेशन में हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी है। पेटीएम के पास पेपे कॉरपोरेशन में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
पेटीएम ने शुक्रवार को फाइलिंग में कहा, "हमें कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दोपहर 12.49 बजे (आईएसटी) सूचित किया गया है कि इसके निदेशक मंडल ने आज यानी छह दिसंबर, 2024 को आयोजित अपनी बैठक में पेपे कॉरपोरेशन, जापान में स्टॉक अधिग्रहण अधिकार (एसएआर) की बिक्री को मंजूरी दे दी है।"
पेटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक जुलाई 2024 में हिस्सेदारी का मूल्य करीब 2,000 करोड़ रुपये था। अमेरिकी करेंसी में ये 236 मिलियन डॉलर के करीब है।