Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में नौ प्रतिशत की गिरावट

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सर्विस क्वालिटी संबंधी समस्याओं और सोशल मीडिया पर इसके सीईओ के बीच विवाद की खबरें सामने आईं हैं। लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ कंपनी का शेयर एनएसई पर 9.14 प्रतिशत गिरकर 90 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

बीएसई पर ये 8.93 प्रतिशत गिरकर 90.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गया। बाद में ये एनएसई 9.59 प्रतिशत गिरकर 89.55 रुपये और बीएसई पर 9.43 प्रतिशत गिरकर 89.71 रुपये के दिन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक गिरावट की दो वजहें हो सकती हैं, पहला दूसरे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर से बढ़ता मुकाबला जिसकी वजह से बिक्री में कमी आई है, जिससे इन्वेस्टरों की चिंता बढ़ी है।

दूसरा, सर्विस नेटवर्क संबंधी समस्याओं की वजह से ग्राहकों की निगेटिव प्रतिक्रिया की रिपोर्ट है, जिससे शेयर की कीमतों पर और ज्यादा असर पड़ा है।