Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने वाला है, छत्तीसगढ़ एनकाउंटर पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में सीपीआई (माओवादी) के 22 सदस्यों को मार गिराकर देश को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। शाह ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख अपनाते हुए आगे बढ़ रही है और उन चरमपंथियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा, "आज हमारे जवानों ने 'नक्सल मुक्त भारत अभियान' की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सली मारे गए।"

शाह ने एक्स पर लिखा, "मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख अपनाते हुए आगे बढ़ रही है और उन नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो आत्मसमर्पण से लेकर समावेश तक की तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं। अगले साल 31 मार्च तक देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।"

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के 22 सदस्य मारे गए। बीजापुर जिले में 18 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम ने चार माओवादियों को मार गिराया।